तीज मिलन समारोह में महिलाओं का खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
सम्मानित कर पुरस्कार भी दिया
डोंगरगांव : रविवार को मां कर्मा महिला मंडल डोंगरगांव द्वारा तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि यमला साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक संघ तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता जयश्री साहू समाज सेविका डोंगरगांव द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में केसर साहू जयंती साहू संध्या साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डोंगरगांव घनेश्वरी साहू चंदाबाई साहू उपस्थित रही इस कार्यक्रम में डोंगरगांव के स्वजातीय महिलाएं उपस्थित रही उनके बीच खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें आलू दौड़ गोली चम्मच मोमबत्ती जलाओ सिक्का उठाओ इनके अलावा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए थे
कार्यक्रम में प्रान्ती साहू वीणा साहू भानु साहू द्वारा भजन एवं गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने बहुत सराहा तत्पश्चात मटिया के बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया मां कर्मा महिला मंडल के सदस्यों द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि यमला साहू द्वारा अपने जीवन काल के संघर्ष को बताते हुए इस पद तक पहुंचाने के संघर्ष को बताते हुए सभी महिलाओं को एक जुट रहने प्रेरित किया गया एवं जयश्री साहू द्वारा समाज में बेटियों को अच्छी शिक्षा और मजबूत बनाने पर बल देते हुए मार्गदर्शन दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सुरेश साहू कौशल कुमार साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ डोंगरगांव ढाल सिंह साहू पीटीआई छुरिया एवं हर्ष कुमार साहू का योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन कीर्ति साहू द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में माहेश्वरी गंजीर द्वारा आभार व्यक्त कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई ।