राजनाांदगाँव- *आज विकासखंड छुरिया के शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता संघ के विक्रेताओं के द्वारा अपने उचित मूल्य की दुकान में लगभग 1 वर्ष से ऑनलाइन चाँवल शॉर्टेज की समस्या को लेकर के जिला भाजपा उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद डडसेना जी से मुलाकात कर प्रत्येक दुकानदार अपने दुकान में हुई ऑनलाइन चाँवल शॉर्टेज की समस्या को अवगत कराया गया, इस बारे में लोगों की समस्या को माननीय मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मिलकर चंद्रिका प्रसाद डड़सेना ने इस समस्या को निपटाने का आश्वाशन दिया। साथ ही साथ भाजपा मंडल मंत्री श्री नैनसिंह पटेल जी पूर्व मंडल महामंत्री शेखर भारद्वाज जी उपस्थित होकर के सभी विक्रेताओं को बहुत ही जल्द है इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिए।*
*विक्रेता संघ की ओर से छुरिया ब्लाक के अध्यक्ष इंद्राणी, धनकर तुकाराम श्याम ,सुरेखा को, त्रिलोचन राव ,राकेश जगनेकर, सुखुराम साहू, एवं अन्य विक्रेताओं के उपस्थिति में यह समस्या से अवगत कराया गया।*
