डोगरगांव 10 सितम्बर 2024 – प्रकृति ने दिखाया अपना रौद रूप एक बार फिर आसरा नदी उफान मे निचली बस्तिया अडाम जलमग्न हुई । गौरतलब है कि डोंगरगढ़ विकासखंड में खातूटोला बैराज से लगभग 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके कारण आसरा नदी ऊफान में आने से अड़ाम में पानी घुस गया जिससे 25 घर प्रभावित होने के कारण अन्य स्थान आसरा पर शिफ्ट किया गया है। आसरा में 2 राहत शिविर चलाया जा रहा है
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने ग्रामीण में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जनसामान्य से अपील की है कि नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में न जाए। बाढ़ के दृष्टिगत सावधानी एवं सजगता रखने की जरूरत है। उन्होंने एसडीएम एवं एसडीओपी एवं अन्य अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को तटवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध तथा मुनादी कराने के लिए कहा।