*पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री मारवाड़ी गौड ब्राम्हण समाज के नव निर्मित भवन का किया लोकार्पण*

Spread the love

राजनांदगांव 11 सितम्बर। नगर निगम द्वारा निगम सीमाक्षेत्र में विभिन्न समाजों के लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया है। इसी कडी में मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 20.00 लाख रूपये की लागत से श्री मारवाडी गौड ब्राम्हण समाज के लिये मठपारा में सामुदायिक भवन बनाया गया। जिसका आज पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल ने परशुराम भवन में गरिमामय आयोजन में सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया। लोकार्पण अवसर पर पूर्व मुुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत राजनांदगांव में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम में विभिन्न समाज के पदाधिकारियों से मिलने का अवसर मिला था, समाज के लोंगो के द्वारा सामाजिक भवन के लिये जमीन एवं कुछ समाज के लोग भवन निर्माण के लिये राशि की मांग किये थे, मांग अनुसार हमने विभिन्न समाज को भवन निर्माण के लिये राशि उपलब्ध कराये थे। उन्हांेने कहा कि कई समाज का भवन निर्माण हुआ और कुछ समाज के भवन लोकार्पण का अवसर प्राप्त हुआ, कुछ दिनों पूर्व कायस्थ समाज के भवन लोकार्पण के लिये आया था और आज श्री मारवाड़ी गौड ब्राम्हण समाज के भवन लोकार्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
श्री बघेल ने सामाजिक भवन लोकार्पण के लिये समाज द्वारा बुलाने पर समाज का धन्यवाद देते हुये कहा कि आदिकाल से ब्राम्हण समाज का विशेष दर्जा रहा है। उन्होने कहा कि गौर ब्राम्हण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जी है, जिन्होंने ब्राम्हणों के उत्थान के लिये कार्य किये। छत्तीसगढ में सरगुजा के अलावा एक दो स्थानों पर स्थित भगवान परशुराम की मंदिर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, अक्षय तृतिया के दिन भगवान परशुराम जी की जयंती समाज द्वारा धुमधाम से मनायी जाती है। उन्होंने कहा कि आज गणेश पर्व के अलावा राधा अष्टमी है, इस शुभ दिन में भवन का लोकार्पण किया जा रहा है, उन्होंने राधा अष्टमी एवं गणेश पर्व की बधाई देते हुये भवन लोकार्पण अवसर पर बुलाने पर पुनः समाज का आभार व्यक्त किया।
लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौड ब्राम्हण समाज की मांग पर परशुराम भवन विस्तार के लिये पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी ने 20 लाख रूपये राश्ज्ञि दिये थे, जिससे नगर निगम द्वारा सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण किया गया है, जिसका आज माननीय बघेल जी के हाथो लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंनंे कहा कि अपने शासन काल में मुख्यमत्रंी माननीय बघेल जी ने प्रदेश के समाजिक भवनों के उत्थान के लिये राशि एवं जमीन प्रदान किये। राजनांदगांव में भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान समाज की मांग पर लगभग 20 सामाजिक भवनों के लिये राशि उपलब्ध कराये, जिसमें 20 लाख रूपये से आपके समाज का भवन विस्तार किया गया, उन्हांेने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय बघेल जी को राशि देने एवं आज लोकार्पण के लिये अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर राजनांदगांव आने पर शहर एवं समाज के लोगों की ओर से उनेका धन्यवाद ज्ञापित किया।
लोकार्पण के पहले पूर्व मुख्यमंत्री माननीय बघेल जी का समाज के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया, स्वागत पश्चात अतिथियों ने भगवान परशुराम जी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर फिता काटकर, पट्टिका का अनावरण कर नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक श्री भोलाराम साहू, पूर्व मंत्री श्री धनेश पाटिला, वरिष्ठ नेता श्री श्रीकिशन खण्डेलवाल, श्री भागवत साहू, श्री कचरू शर्मा, श्रीमती शारदा तिवारी, समाज के श्री मातादीन शर्मा, श्री विजय पटाक, श्री संतोष पटाक, श्री मत्तुलाल जी शर्मा, श्री राजकुमार शर्मा, श्री घनश्याम शर्मा, श्रीमती माया शर्मा, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती संध्या शर्मा, श्रीमती रानी शर्मा सहित जन प्रतिनिधि, पार्षदगण, पत्रकार बंधु, एवं समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद श्री जितेन्द्र शर्मा ने एवं संचालन अधिवक्ता श्री राजकुमार शर्मा ने किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *