पंचायत एवं ग्रामीण विकास: पेयजल पाइप लाइन कार्य के बाद सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

▶️ग्राम सभाओं की बैठक में सड़कों की मरम्मत अतिरिक्त एजेंडा के रूप में होगा शामिल

रायपुर, 01 अक्टूबर 2024
जल जीवन मिशन में पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों में तत्काल मरम्मत कार्य कराने और इस कार्य को आगामी 02 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ग्राम सभाओं की बैठक में इसे अतिरिक्त एजेंडा के रूप में शामिल करने के निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिए गए हैं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास संचालक श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भेजे गए पत्र में आगामी 02 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं की बैठक में जल जीवन मिशन कार्य के दौरान पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए सड़कों को पुनः भरने और मरम्मत कार्य को अतिरिक्त एजेंडा के रूप में शामिल करने कहा है। गौरतलब है कि राज्य के अधिकांश ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन और हर घर जल योजना का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढों की भराई नहीं की जा रही है, जिससे कई स्थानों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस संबंध में विभिन्न माध्यमों से शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं। इसके मद्देनजर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *