स्वच्छता प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश

डोंगरगांव: स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत ग्राम चिचदो के शासकीय प्राथमिक शाला में स्वच्छता संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन करते हुए शनिवार को कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ग्रामीणों को स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान गांव में स्कूली बच्चों के द्वारा रैली निकाल कर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया। इसके साथ शिक्षिका कोनिका सोनी के द्वारा री-यूज़, रिड्यूस और रिसायकल(ट्रिपल आर) पद्धति द्वारा ग्रामीणों को प्रदर्शनी के माध्यम से शादी, पार्टी सहित अन्य कार्यक्रम में उपयोग होने वाले प्लास्टिक बोतल के सदुपयोग के बारे में बताते हुए ब्रिक्स, गमले, घर के सजावटी सामान, ट्रिगर्ड गुलदस्ते आदि बनाना बताया गया और साथ ही बताया कि प्लास्टिक जलाने से वायु प्रदूषण होता है, उसे जलाने के बजाय उसका सजावटी व उपयोगी समान बनाया जाए और गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की गई। इस प्रदर्शनी के कार्यक्रम में शाला समिति की अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यगण, ग्रामीण व शिक्षक शामिल हुए।