राजनांदगाँव :- 5अकटुबर से 19 अकटुबर तक सुरगी चौकी क्षेत्र चलाया जाएगा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मंशा अनुरूप राजनांदगांव पुलिस द्वारा नवा बिहान के तहत पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश पर चलाया जा रहा है जन जागरुकता अभियान पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी विरेन्द्र मनहर पूर्व जनपद सदस्य योगेंद्र दास वैष्णव क्षेत्रीय जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव सरपंच लोकेश कुमार गंगवीर उपसरपंच कृत लाल पटेल हवलदार लोकनाथ वर्मा आरक्षक वेद प्रकाश रत्नाकर डोमेन्द देशमुख उर्मिला साहू ने पंचायत में कार्यशाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेशी को ध्यान में रखते हुए सावधानियां पूर्वक सोशल मीडिया व्यवहार करने जानकारी दी सायबर स्टाकिंग फेंक प्रोफाइल में तत्काल रिपोर्ट करने कहा गया सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसटिव न जानकारी शेयर करने एवं मजबूत पासवर्ड बनाने कहां गया फेंक ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर ठगी सेक्सटार्शन फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर अरेस्ट करने धमकी करने वाले एपीओ लिंक ओपन न करने सलाह दी आनलाईन ठगी होने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 नं पर आटलाईन शिकायत दर्ज एवं निकटतम पुलिस चौकी संपर्क कर रिपोर्ट दर्ज करने सुक्षाव दी नारकोटिव ड्रग्स अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक किया गया नशा न केवल शारीरिक मानसिक नुकसान करता है उसके परिवार को पतन के ओर धकेलता है अवैध कार्यों करते रहते हैं जागरूकता पखवाड़ा चलता रहेगा पुलिस विभाग ग्रामीण जन उपस्थित रहा
