राजनांदगाँव – ग्राम पंचायत बासुला मे मिनीमाता मुर्ति आनवरण दिनांक 8/10/24 दिन मंगलवार को पंचायत के किसी भी जन प्रतिनिधि एवं सतनामी समाज के किसी भी प्रमुख व्यक्ति को सलाह मशविरा नहीं लिया गया है जिसमे समाज में बहुत ही आक्रोश है ।
सतनामी समाज के प्रमुख लोगों ने दिसम्बर माह में आनवरण करने निर्णय लिया गया है ॥
गाँव के कुछ व्यक्ति द्वारा किसी भी देवी देवताओं को नहीं मनना करके गाँव त्योहार के खेतीबाड़ी व अन्य प्रकार के सभी कार्य को करना प्रारंभ कर दिया गया था । जिसे समाज के पड़े लिखे लोगों द्वारा सभी देवी देवताओं को मनाने का निर्णय लिया गया है । जिसे लेकर गाँव मे दो गुट मे आये दिन विवाद होते रहता है ।
गाँव के सरपंच द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व क्षेत्रीय विधायक को अतिथि बनाया गया है । जबकि राजनांदगाँव के क्षेत्रिय सांसद,जिला पंचायत सदस्य,जनपद पंचायत के अध्यक्ष व समाज के भंडारी को अतिथि नही बनाया गया है ।जिसे लेकर कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है ।
