राजनांदगांव 7 अक्टूबर 2024 – शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव की जनभागीदारी समिति की नवनियुक्त अध्यक्षा सुश्री मणीभास्कर गुप्ता द्वारा वरिष्ठ पूर्व लोकसभा सासंद अशोक शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति में अधिकारिक पदभार ग्रहण किया गया । उल्लेखनीय है कि सुश्री मणीभास्कर गुप्ता पूर्व में भी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति में विभिन्न सदस्यश्रेणी क्रम में एवं सांसद प्रतिनिधि के रूप में वर्षो से प्रभावी सक्रियता के साथ कार्य करती रही हैं । आज अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करते समय अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि मैं अपनी पूर्ण कार्यक्षमता से महाविद्यालय के सतत् प्रगति एवं संविकास हेतु कार्य करूंगी, सभी वरिष्ठजनों की उपस्थिति एवं आशीर्वाद मुझे प्रेरणा एवं सम्बल प्रदान करेगा । इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित पूर्व सांसद अशोक शर्मा जी ने महाविद्यालय एवं प्राध्यापकगण तथा छात्राओं की उपलब्धियांे के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नवदायित्व निर्वहन के लिए सुश्री मणीभास्कर गुप्ता और उनकी टीम को मंगल बधाई के साथ महाविद्यालय में रचनात्मक समृद्धि के लिए विशेष रूप से अभिप्रेरित किया । संस्था प्राचार्य डॉ.आलोक मिश्रा ने इस अवसर पर उपस्थित हुए सभी का पुष्पगुच्छ एवं टीका वंदन कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया तथा अध्यक्षा सुश्री मणीभास्कर गुप्ता का शॉल श्रीफल से सम्मान करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की तथा स्वागत उद्बोधन में कहा कि सुश्री मणीभास्कर गुप्ता का अध्यक्षीय कार्यकाल महाविद्यालय के विकास में स्वर्णीम अध्याय के रूप में जाना जायेगा । उल्लेखनीय रूप से उपस्थित वरिष्ठजनों सर्वश्री नीलू शर्मा जी, कोमलसिंह राजपूत जी, रवि सिन्हा जी, पवन डागा जी, पवन मेश्राम जी, किशनयदु जी, शिव वर्मा जी, मनोज निर्वाणी जी, रधुवीर वाधवा जी, गप्पूलाल सोनकर जी, कमलेश बंधे जी, शरद सिन्हा जी, चिंटू सोनकर जी, अरूण देवांगन जी, विनय राय जी, नागेश यदु जी, गगन आईच जी, श्रीमती जया यादव, श्रीमती खेमीन यादव , श्रीमती टुमेश्वरी उइके, श्रीमती भानू साहू, श्रीमती माधवी जैन, श्रीमती एकता अग्रहरि, डॉ.अर्चना अग्रहरि आदि सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया । प्रारंभ में सभी ने महाविद्यालय उद्यान में स्थापित श्रीमती कमलादेवी राठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित की गई । समग्र कार्यक्रम का श्रेष्ठ संयोजन समन्वयन प्रभारी प्राध्यापक डॉ.कृष्ण कुमार द्विवेदी, डॉ.बसंत कुमार सोनबेर एवं प्रो.आलोक कुमार जोशी द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे ।
