जिला ग्रामीण विकास योजना के तहत रोजगार कैंप का आयोजन

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

एमसीबी/ 08 अक्टूबर 2024
जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से SIS Securities इंडिया लिमिटेड अनूपपुर, मध्यप्रदेश द्वारा जिले के तीनों विकासखण्ड – मनेंद्रगढ़, खड़गवां और भरतपुर में रोजगार कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। यह आयोजन श्री संतोष कुमार, भर्ती अधिकारी SIS Securities इंडिया लिमिटेड के निर्देशानुसार किया जा रहा है। विकासखण्ड खड़गवां में 10 और 11 अक्टूबर 2024 को जनपद पंचायत खड़गवां में, और 22 अक्टूबर 2024 को गवर्मेंट आईआईटी कॉलेज, बचारापोड़ी, चिरमिरी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा। मनेंद्रगढ़ में 14 और 15 अक्टूबर 2024 को जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में, 21 अक्टूबर 2024 को गवर्मेंट आईआईटी कॉलेज मनेंद्रगढ़ में, और 24 अक्टूबर 2024 को शासकीय विवेकानंद पी.जी. कॉलेज मनेंद्रगढ़ में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार कैंप होंगे। भरतपुर में 16 और 18 अक्टूबर 2024 को जनपद पंचायत भरतपुर में, और 23 अक्टूबर 2024 को गवर्मेंट आईआईटी कॉलेज भरतपुर (जनकपुर) में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा।
रोजगार कैंप में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि वे नियत तिथियों में उचित स्थान पर पहुँच कर अपना पंजीकरण समय पर करा लें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *