कल तुमड़ीलेवा में एक दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता
डोंगरगांव : मरिया कबड्डी क्लब के तत्वाधान मे एक दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 9 अक्टूबर दिन बुधवार को ग्राम घूमरिया धाम तुमड़ीलेवा विकासखंड छुरिया मे किया गया है प्रतियोगिता संध्या 6 बजे से प्रारम्भ होंगी । यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक समिति के अध्यक्ष अभिषेक चन्द्रवंशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता घूमरिया कबड्डी क्लब एवं ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। उन्होंने लोगों से उक्त कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।जिसमे प्रवेश शुल्क 201 एवं आकर्षक इनाम के साथ प्रथम इनाम 5001 द्वितीय इनाम,3001 तृतीय इनाम , 2001 एवं चतुर्थ 1001 इनाम रखा गया है।