*➡️ गांव वाले, सामाजिक लोग, नेता सहित प्रदेश के नेता हुए शामिल*
*राजनांदगांव ।* ग्राम टेडेसरा निवासी एवं जिला साहू संघ राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष भागवत साहू और देवलाल साहू के माता जी श्रीमती तेजबती साहू का (95) वर्ष के आयु में 7 अक्टूबर को निधन हो गया था। जिनके 08 अक्टूबर को अंतिम दर्शन व दाह संस्कार कार्यक्रम गांव वाले सामाजिक लोग नेता सहित प्रदेश के नेता शामिल हो हुए। इस दौरान सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा के लिए भगवान के श्री चरणों में स्थान देने और परिवार वालों को इस दुख की घड़ी को सहन सहन करने क्षमता प्रदान करें।
इस अवसर पर श्री टहल सिंह साहू प्रदेश साहू संघ, अध्यक्ष प्रमोद साहू भीखम साहू प्रदेश उपाध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव के संरक्षक डाक्टर नीरेंद्र साहू कमल किशोर साहू महामंत्री नीलमनी साहू पूर्व विधायक छन्नी साहू भुनेश्वर बघेल जिला कांग्रेस कमेटीके पुर्व जिला अध्यक्ष पदम कोठारी पार्षद व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एससी विभाग डोंगरगढ़ प्रभारी राजेश गुप्ता चंपू सुदेश देशमुख पूर्व महापौर अमरनाथ साहू पूर्व महांमंत्री हेमंत कुमार साहू हंसराज साहू साहू सलाहकार मोती साहू महामंत्री नीलमणि साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू,माधव साहू संगठन सचिव महेश साहू संगठन सचिव चन्दन साहू संगठन सचिव चंद्रशेखर साहू अध्यक्ष सिंघोला मंडल श्रीमती लीना साहू संगठन सचिव सरिता साहू सह सचिव श्री रूपेश साहू श्रीमती तारा साहू केसरी साहू संयोजिक महिला प्रकोष्ठ शोभा साहू श्रीमती गुलापा साहू हीरा साहू वजंती साहू मंजू रानी साहू खिलेशवरी साहू रमाकांत साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ तहसील राजनांदगांव हरिश्चंद्र साहू जगमोहन साहू तुका राम आशीष साहू कमलेश साहू चूरामन साहू लोकेश साहू दिशा साहू प्रमुख पदाधिकारी सलाहकार मोती साहू जिला साहू संघ राजनांदसिंघोला मंडल रमाकांत साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ तहसील राजनांदगांव जगमोहन साहू तुका राम कमलेश साहू लोकेश साहू दिशा साहू रहे जिला साहू संघ के अनेक पदाधिकारी सहित नेता हुआ प्रदेश के नेता उपस्थित रहे।