*जिले में ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन सट्टा का गोरखधंधा जोरो पर*

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

मोहला।इन दिनों मानपुर क्षेत्र में सट्टा जोर पकड़े हुए है पुलिस प्रशासन की माने तो मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में सट्टा का ग्राफ नीचे गिरे हुए लेकिन अगर सूत्रों की माने तो जिले में अभी भी सट्टा खाईवाल सक्रिय है हालांकि चोरी छिपे ऑफ लाइन सट्टा का चलन कम है लेकिन ऑनलाइन सट्टा का ग्राफ ज्यादा जोर पकड़े हुए जिसका पुलिस विभाग की साइबर टीम भी कुछ बिगाड़ नही पा रही है सूत्रों से पता चला है कि मानपुर,खड़गाव,गोटाटोला सहित ऐसे की जगह है जहां पर आफ लाइन से लेकर ऑनलाइन का सट्टा का दाव खेलना और खिलाना जारी है वही यह भी जानकारी मिल रही है कि सत्ता शासन बदलते ही सट्टा का कारोबार और जोर पकड़ लिया है जिसकी गिरफ्त में भोलेभाले ग्रामीण फसते जा रहे है जिससे उनके घर बार तबाह होने के कागार में है जबकि यह भी बताया जा रहा है कि इन क्षेत्र के कुछ सफेदपोश नेता सट्टा के गोरख धंधा में लिप्त है जिसकी खबर पुलिस विभाग को भी है लेकिन उनके ऊपर सत्ता शासन का साया होने के चलते इन खाईवालों के ऊपर कार्रवाही ना कर इनके लिए काम कर रहे छोटे-छोटे खाईवालों पर कार्यवाही कर खाना पूर्ति की जा रही है और पुलिस विभाग का बड़े खाईवालों तक पहुचने के लिए हाथ कांप रहे है अब देखना यह है कि क्या आखिरकार पुलिस प्रशासन सट्टा के कारोबार से जुड़े लोगों पर कितनी कार्रवाही करती है या एक बार फिर छोटे-छोटे खाईवालों को पकड़कर सिर्फ खानापूर्ति कर शांत हो जाएगी ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *