डोंगरगांव सिनेमा लाइन में रही गरबा की धूम व कन्या भोज

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

डोंगरगांव सिनेमा लाइन में रही गरबा की धूम व कन्या भोज

 

डोंगरगांव  : नीलकंठ शिव मंदिर समिति के तत्वाधान में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबा का कार्यक्रम पंचमी से लेकर नवमी तक पांच दिवसी रखा गया जिसमें बच्चों वह महिलाओं द्वारा नृत्य कर गरबा उत्सव में चार चांद लगा दिया गया गरबा का शुरुआत महिलाओं व बच्चों द्वारा माता रानी के पूजा अर्चना कर रंगारंग गरबा की शुरुआत की गई साथ ही सभी मोहल्ले वासियों के सहयोग से कन्या भोज का आयोजन किया गया समापन दिवस पर समिति द्वारा महिलाओं व बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें उत्कृष्ट वेशभूषा के लिए प्रथम पुरस्कार विकास व नूपुर बरसागडे। द्वितीय पुरस्कार प्रिया गुप्ता तृतीय पुरस्कार नैना लोढ़ा को दिया गया बेस्ट नित्य प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार बबली सेन द्वितीय पुरस्कार हनी पंजवानी व तृतीय पुरस्कार ज्योति गुप्ता को दिया गया बच्चों की वेशभूषा में प्रथम पुरस्कार जिया श्रीवास द्वितीय पुरस्कार लक्ष्या राजपूत तृतीय पुरस्कार हर्षिता लोढ़ा को दिया गया बच्चों के नित्य प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार पलक राजपूत द्वितीय पुरस्कार अनन्या गुप्ता व तृतीय पुरस्कार चंचल राजपूत को दिया गया सरोज बैस द्वारा भी विशेष पुरस्कार दिया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार हनी पंजवानी द्वितीय पुरस्कार कोसी सेन तृतीय पुरस्कार अनन्या गुप्ता को दिया समिति द्वारा विशेष सहयोग के लिए मनीष साहनी को पुरष्कृत किया गया कार्यक्रम को मुख्य रूप से विशाल सोनी शशांक खोबरागड़े दयानंद सेन प्रकाश गुप्ता वीरेंद्र राजपूत एवं समस्त मोहल्ले वासियों का सहयोग रहा अंत में संचालक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *