खुज्जी में मना धूमधाम से दशहरा रामलीला की हुई प्रस्तुति
डोंगरगांव — ग्राम राजा खुज्जी में विजयादशमी के अवसर पर लगातार भव्य आतिशबाजी की गई व साथ ही चंदैनी गोंदा का खुमान साव कृत रंगारंग मंचीय कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। ज्ञात हो कि ग्राम विकास समिति के नेतृत्व में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी रामलीला का भव्य आयोजन किया गया। इस बार भी भव्य आतिशबाजी रावण के दहन के साथ 10 बजे प्रारम्भ हुआ साथ ही रात्रि में 11 बजे से चंदैनी गोंदा लोककला मंच की रंगारंग प्रस्तुति हुई देश भर में कल दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस त्योहार को लेकर हमेशा की तरह लोगों में जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया. असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है. हर शहर में रावण के पुतले को दहन करने की तैयारियां की गई है. विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और इस दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन करने से मनुष्य को सभी मनोकामनाओं की प्राप्ति होती है. इसके पीछे हमारे धर्म
ग्रंथ में उल्लेख है कि रावण का वध करने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम को ब्रह्महत्या का पाप लगा था. इसके बाद श्री राम ने भगवान शंकर की पूजा की थी और भगवान शंकर ने विजयदशमी के दिन ही उन्हें नीलकंठ पक्षी के रूप में दर्शन दिया था, जिससे उन्हें लगे ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति मिली थी इसीलिए कहा जाता है कि विजयदशमी के दिन जो भी व्यक्ति नीलकंठ पक्षी का दर्शन करता है उसकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है.ज्योतिषाचार्य ने यह भी बताया कि विजयदशमी के दिन शमी पेड़ का विधि विधान से पूजन करने और अपराजिता के पूजन का भी विशेष महत्व है, अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा दशहरे के दिन शमी के पेड़ का पूजन किया जाता है तो उसे आरोग्य धन वैभव की प्राप्ति होती है. .ग्राम राजा खुज्जी में रावण वध में ग्राम विकास समिति के सदस्यों के साथ, गांव के पंच,उपसरपंच, सरपंच, के साथ जनपद उपाध्यक्ष सुयश नाहटा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।