राजनांदगांव/ आज से गोविंद राम निर्मलकर आडिटोरियम में आन लाईन शुरू हुवे कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी का कार्यक्रम *शिवपुराण* विवादों में आ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 अगस्त से 8 अगस्त तक चलने वाला ये कार्यक्रम पूरी तरह से व्यसायिक तौर पर किया जा रहा हैं। सूत्र बताते हैं की 700 लोगों के बैठने की क्षमता रखने वाले इस आटोटोरियम में आयोजको द्वारा कथा सुनने के इच्छुक लोगों से सहयोग राशि लेकर एक विशेष पास दिया जा रहा हैं। इस पास की कीमत को लेकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं सूत्र बताते है की सामने की चेयर पर विराजमान होने का रेट अलग है। और मिडिल और सबसे आखरी सीट का चार्ज अलग रखा गया है। कार्यक्रम के आयोजक दिनेश साहू से जब पूछा गया की कार्यक्रम में शुल्क लिया जा रहा हैं या नहीं…? तो उनका जवाब गोलमाल था। फिर उन्होंने कहा की कार्यक्रम में बहुत खर्चा हो रहा हैं जिसके चलते कथा सुनने के इच्छुक लोगों से पास के एवज में सहयोग राशि ली जा रही हैं। प्रति पास कितने रकम ली जा रही हैं इसका जवाब वो ठीक तरह से दे नहीं पा रहे हैं।
*इस व्यसायिक कार्यक्रम के लिए निगम ने आडिटोरियम को मुफ्त में दिया.…!*
पूरी तरह से व्यसायिक तौर पर होने वाले इस धार्मिक आयोजन के लिए नगर निगम ने भी दिल खोलकर आयोजको को आटोटोरियम निशुल्क दिया है। इस संबंध में भाजपा के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा की इस व्यसायिक कार्यक्रम के लिए आयोजक मेरे पास आए थे उन्होंने सहयोग की बात की तो हमने उन्हें आटोटोरियम ये सोच कर निशुल्क दिया की चलो शहर में पंडित प्रदीप मिश्रा जी का कार्यक्रम तो हो रहा हैं।
*मै बोलूंगी तो लोग कहेंगे हिंदू विरोधी हूं।*
इस मामले में जब महापौर श्रीमती हेमा देशमुख से पूछा गया तो उन्होंने कहा की मुझे इस बारे कोई जानकारी नहीं है और ना ही आयोजकों ने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। व्यसायिक कार्यक्रम के लिए आटोटोरियम निशुल्क देने पर उन्होंने कहा की मै कुछ बोलूंगी तो लोग हिंदू विरोधी कहेंगे।
