स्वरांजलि सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आतिशबाजी बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन
डोंगरगांव : नगर सहित ग्रामीण इलाकों में विजया दशमी का पर्व बड़े ही धूम धाम के मनाया गया l डोंगरगांव नगर में विजय दशमी पर श्री निशांत दुर्गा एवं दशहरा उत्सव समिति के द्वारा कॉलेज मैदान में 51 फिट के रावण के पुतले का दहन किया गया l शानदार आतिशबाजीअमिताभ जैन, कमलेश यादव, रायपुर से स्वरांजलि सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भक्तो का मन मोह लिया l प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी निशांत दशहरा उत्सव समिति ने नगर में चली आ रही रावण दहन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राम लीला और भगवान श्री कृष्ण मंदिर से श्री राम दरबार और श्री कृष्ण के डोला के आगमन पश्चात दशहरा उत्सव के कार्यक्रम को गति दी गई l जिसके पश्चात राम लीला का मंचन कर भगवान राम और लक्ष्मण के हांथो रावण के पुतले का दहन किया गया l इस अवसर पर बीजेपी नेता एवं संरक्षक दिनेश गाँधी, तरुण गांधी, दुष्यंत वैष्णव, प्रफुल्ल राजा जैन, राजू दुबे, संदीप वैष्णव, गिरीश पंचारी, लोकेश यदु, पुष्पेंद्र हिरवानी, सौरभ ठाकुर, मयंक यदु, प्रतीक यदु, सोनू लोढ़ा, पिंटू पांडे वहीं बीजेपी मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, कांग्रेसी नेता वीरेंद्र बोरकर सहित नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बढ़ी संख्या में कार्यक्रम देखने पहुंचे l