खुज्जी में हर वर्ष की भांति शारदा उत्सव समिति के द्वारा धूम धाम से मनाया गया शारदीय नवरात्र
डोंगरगाँव — डोंगरगांव से लगे राजा खुज्जी में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मनाया गया धूमधाम से शारदीय नवरात्र
दिनांक 7/10/24 को मां शारदा जी की स्थापना करने के पश्चात 10 तारीख को लोकधारा रायपुर वालो का रंगारंग कार्यक्रम 11 तारीख को माता जी का हवन पश्चात भव्य प्रसादी भंडारे का आयोजन साथ ही श्री प्रज्ञा मानस परिवार के द्वारा जस जगराता और दिनांक 13 को मां शारदा जी का विसर्जन स्वरांजलि जस जगराता मोहित यदु (हैदलकोडो) एवं टीम के द्वारा किया गया आयोजन को सफल बनाने मे मां शारदा उत्सव समिति बस स्टैंड राजा खुज्जी के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।