बजरंग दल एवं गौ सेवा दल ने सीएओ को सौप ज्ञापन 7 दिनों के अंदर समस्या दूर नहीं हुई तो होगा घेराव
डोंगरगांव : बजरंग दल एवं गौ सेवा दल मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में बताया कि करियाटोला गौठन में बिजली पानी एवं तार फेसीगा की समस्या से अगावत करने के बाद भी आज तक व्यवस्था नहीं हो पाई है जिसे लेकर पशु पालन एवं पशुओं को व्यवस्थित रखने में अनेक समस्या का सामना करना पड़ रहा है कई बार शिकायत के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था सात दीनों के भीतर करियाटोला गौठन मे कार्य आरंभ नहीं हुई तो बजरंग दल एवं गौ सेवा दल नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करेगी ज्ञापन सौपने के दौरान प्रमुख रूप से नीलोत्पल ठाकुर, सिद्धम चोपड़ा, प्रिंस रजक,अमन कुँवर, सरमन सोनी, नितेश सोनकर, प्रतीक साहू,ललित यादव,रूपेश यादव,पूनम यादव,अलेक,उत्कर्ष यादव बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे