नवपदस्थ एसडीएम श्री कोर्राम ने लिया चार्ज
पूर्व एसडीएम मरकाम का डोंगरगढ़ ट्रांसफर

डोंगरगांव : कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा किये प्रशासनिक फेरबदल के बाद डोंगरगंाव अनुभाग में लगभग सालभर पूर्व पदस्थ एसडीएम मनोज कुमार मरकाम का तबादला डोंगरगढ़ हो गया है। उनके स्थान पर राजनांदगांव में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्रीकांत कोरार्म को यहां की जिम्मेदारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार आदेश के बाद आज ही श्री मरकाम डोंगरगढ़ के लिए रवाना हो गये। इससे पूर्व उन्होनें नवपदस्थ श्री कोर्राम को यहंा का कार्यभार सौंपा। युवा व मिलनसार श्री कोर्राम ने कार्यभार ग्रहण करते राजस्व विभाग के अधिकारियों के अलावा कार्यालयीन स्टॉफ से मुलाकात व प्रत्येक का परिचय प्राप्त किया। साथ ही उन्होनें नगर के विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े मीडियाकर्मियों से मुलाकात की और सभी से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के साथ मिलकर नगर, समाज व देश की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे। उन्होनें सभी से समय – समय पर उचित सहयोग का अनुरोध भी किया।
————————–