निधन समाचार
डोंगरगांव : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड मटिया निवासी राजेश शर्मा पिता साहेब प्रसाद शर्मा 44 वर्ष का निधन 19 अक्टूबर को रायपुर अस्पताल में निधन हो गया है वे रायपुर पीएचक्यू में सब इंस्पेक्टर के पद में पदस्थ थे वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे राजेश शर्मा अपने पीछे धर्मपत्नी रीना शर्मा और दो पुत्र अर्णव शर्मा आरव शर्मा छोड़ गए हैं वे शिक्षक विनोद शर्मा और रूखमणी शर्मा के भाई थे उनका अंतिम संस्कार 20 अक्टूबर रविवार को गृह ग्राम मटिया मुक्तिधाम में 11 बजे किया जाएगा