परख राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण सर्वे को लेकर हुई कोर ग्रुप की बैठक, कार्य योजना तैयार
डोंगरगांव: परख राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण सर्वे को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को डीईओ प्रवास सिंह बघेल व जिला मिशन समन्वयक महोदय सतीश ब्यौहरे की उपस्थिति में जिले के कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें चारों विकासखंड के चयनित शिक्षकों के द्वारा परख कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा एवं नमूना प्रश्न पत्र का निर्माण किया गया। परख में क्या-क्या कार्य किस-किस कक्षा स्तर तक किए जाने हैं एवं उस कार्य के लिए बच्चों में क्या अपेक्षित दक्षता होनी चाहिए तथा किस प्रकार हिस्सा ले सकते हैं, इसकी जानकारी दी गई। जिससे कि जिले की स्थिति विकासखंड की स्थिति परख सर्वे में बेहतर किया जा सके। इन्ही विषयों को लेकर कोर ग्रुप के साथ गहन चर्चा की गई। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विकासखंड डोंगरगांव में बहुत से स्कूलों ने परख पर बहुत अच्छे-अच्छे प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं उसके साथ-साथ विकासखंड छुरिया में भी बहुत से स्कूलों के द्वारा परख सर्वे पर स्कूल स्तर पर कार्यक्रम बनाकर कार्य किया जा रहा है। श्री ब्यौहरे ने बताया कि परख का कार्यक्रम जो कि आगामी माह दिसंबर के प्रथम सप्ताह में सर्वे तय किया गया है। जिसमें कक्षा तीसरी, छठवीं एवं नवमी के बच्चों के साथ यह सर्वे का कार्य संपादित किया जाना है। इसके लिए भाषा, पर्यावरण एवं गणित की दक्षताओं पर प्रश्न पुछे जायेंगे। जिसके आधार पर बच्चों की दक्षताओं का आकलन करते हुए रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी जाएगी। आज की बैठक को संबोधित करने के लिए जिला राजनांदगांव से एपीसी एम.आर.अंसारी एवं मनोज मरकाम ने विस्तार से परख कार्यक्रम को लेकर सभी कोर ग्रुप के शिक्षक साथियों से चर्चा करते हुए इस संबंध में आवश्यक रणनीति के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही दिनांक 23 अक्टूबर 2024 से विभिन्न विकासखंडों में अलग-अलग समय पर सभी संकुल समन्वयको को एवं प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक आहुत कर परख कार्यक्रम को लेकर आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी व कार्यक्रम की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। जिससे जिले में परख कार्यक्रम बेहतर तरीके से संपन्न किया जा सके । जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक ने भी जिले की अच्छी स्थिति के लिए सभी शिक्षकों को संकुल समन्वयक को कोर ग्रुप के सदस्यों को मेहनत करने की बात कही जिससे जिले का परिणाम बेहतर हो सके।