झारखंड के जमशेदपुर में विधायक दलेश्वर साहू ने चुनावी कमान संभाली
डोंगरगाँव : झारखंड में विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छः विधानसभा क्षेत्र के लिए ए.आई. सी.सी. दिल्ली से नियुक्त पर्यवेक्षक श्री दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.अंशुल अविजित ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे व ए.के.शास्त्री ए.आई. सी.सी. दिल्ली की उपस्थिति में चुनावी रणनीति को घर घर तक पहुंचाकर चुनाव जीतने को सुनिश्चित बनाने हेतु बैठक ली ज्ञात हो कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को जमशेदपुर पूर्व व पश्चिम सीट मिली है पूर्व से डॉ.अजय कुमार व पश्चिम से बन्ना गुप्ता प्रत्याशी है । दलेश्वर साहू के साथ किसान नेता गुलाब वर्मा,डोंगरगढ़ जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह सहित डोंगरगांव जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू प्रचार हेतु साथ है।*