अश्लील गाली गलौच कर ,मारपीट कर , जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर हुआ विवाद ,
आवेदक के आवेदन पर जांच के दौरान अनावेदक हुये आक्रोश , डोंगरगांव पुलिस ने पेश किया ईश्तागासा
अशांति फैलाने के संभावना मे अनावेदगणों को धारा- 170 जा0फौ के अंतर्गत गिर0 कर तैयार किया ईश्तागासा
जांच के दौरान ही अनावेदकों के द्वारा पुलिस से लगे उलझने ।
डोंगरगांव – दिनांक 09.11.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व क्षेत्र मे चोरी , लुट , अवैध शराब बिक्री , व संवेदनशील मामलो के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है , कि 31.10.2024 को आवेदक के द्वारा थाना हाजिर आकर उनके बेटा को अनावेदगणों के द्वारा गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर नुकीले राड चाकू नुमा से मुझे मार दिया के रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना डोंगरगांवमे अप0क्र0 263/2024 , धारा – 296 , 118(1) , 351(2) , 3(5) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान अनावेदकगणों 1-योगेश नेताम पिता पंचूराम नेताम , उम्र- 18 साल, पता- 2. युवराज उर्फ मोनु पटल पिता उत्तम पटेल , उम्र- 20 साल, दोनो निवासी डोंगरगांव थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव ,छ0ग के द्वारा अपने द्वारा आवेदक से अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दिया , जिस पर आवेदक के द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया था , शिकायत के बात को लेकर पुन: अनावेदकों के द्वारा और आक्रोशित होकर आवेदक से वाद विवाद करने लगा , जिस पर आमजन एवं पुलिस वालों के द्वारा समझाई दी गई लेकिन अनावेदकों के द्वारा उदमात रूप मे आकार मरने मारने पर उतारू हो गया जिस पुलिस के पास गिर0 की अलाव अन्य कोई विकल्प नही होने से धारा – 170 BNSS के तहत गिर0 किया गया , एवं धारा- 125 ,135(2) BNSS के तहत ईश्तगासा तैयार कर मान0 अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महोदय , डोंगरगावं के कार्यालय पेश किया गया है , उक्त कार्यवाही मे पुलिस स्टाफ डोंगरगांव का विशेष भुमिका है ।