विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शा प्राथमिक शाला पथरी के बच्चों को पॉस्को एक्ट गुड – टच ,बैड – टच एवं साइबर सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई
डोंगरगांव : विधिक सेवा दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पांगरी खुर्द के आश्रित ग्राम पथरी के प्राथमिक शाला में दिनांक 9 नवम्बर 2024 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मे श्री अविनाश तिवारी विशेष सत्र न्यायाधीश महोदय राजनांदगांव एवं महेंद्र सिंह ठाकुर असि. लीगल एड डिफेंस काउंसिल राजनांदगांव उपस्थित थे ।इस विधिक साक्षरता शिविर में श्री अविनाश तिवारी न्यायाधीश पॉस्को कोर्ट के द्वारा बच्चों तथा ग्राम वासियों को संविधान की महत्ता तथा लोगों को उनके अधिकार के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही पॉस्को एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों पर ग्राम वासियों एवं बच्चों के सवालों के जवाब दिए तथा उन्हें उपभोक्ता संबंधित मामलों के संबंध में जागरूक करने हेतु विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जानकारियां प्रदान की गई ।
उक्त शिविर में श्री महेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा बच्चों तथा उनके पालकों व शिक्षकों को पॉस्को एक्ट के सम्बन्ध में गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई , तथा ऐसा होने पर क्या करे इसके सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई । विधिक सेवा दिवस के इस अवसर पर श्री ठाकुर के द्वारा लोगो को निःशुल्क विधिक सहायता संबंधित जानकारियों से अवगत कराया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर श्री मति अंजली धावड़े सरपंच , कौशल वर्मा, रतन देवांगन , गुहाराम देवांगन, टाकेश्वर देवांगन, महेश्वर साहू, पोषण निषाद, दिलीप नेताम, सुरेश रामटेके , तुलसी राम ,पूर्णिमा वर्मा ,अंजना देवी, निर्मला बंजारे अशोक देवांगन ,रामगुलाल धावड़े , अधिवक्ता सहायक गिरीश साहू भी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में श्री राजकुमार ठाकुर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पथरी एवं श्री भगवानी राम कन्नौजे सहायक शिक्षक ग्राम पथरी का विशेष योगदान रहा ।