ग्राम पंचायत चिद्दो में अट्ठारह लाख की लागत से बनी स्टाप डेम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी

Spread the love


राजनांदगांव – विकासखण्ड डोंगरगांव के ग्राम पंचायत चिद्दों में सूखानाला बैराज जाने वाले मार्ग पर सहायक भूमि जल संरक्षण विभाग, राजनांदगांव के द्वारा १८ लाख की लागत से भूमि के अंदर जल संग्रहण हेतु स्टाम डेम वर्ष २०२३-२०२४ में बनाया गया है और साथ ही क्षेत्र के किसानों को सभी प्रकार के फसलों में बारहमासी सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सके, परंतु संबंधित विभाग ने तय मानक मानदंडों को दर किनार कर अपने हिसाब से शासन की राशि का दुरूपयोग कर स्टाप डेम की ऊंचाई को बहते हुए नाले के अनुसार कम बनाया गया है और नाले के दोनों ओर बनाई गई कांक्रीट की दीवार को भी कम लंबाई+ऊंचाई में बना दिया गया है साथ ही पानी के बहाव हेतु बीच वाले हिस्से को भी जमीन से मिलाकर दो गेट बना दिया गया है जिसमें से पानी रोकने हेतु कोई गेट नहीं लगा है जिससे पानी लगातार बह रहा है और मछली पकड़ने हेतु ग्रामीणों ने जाल लगाई है स्टाप डेम में जल संग्रहण/संरक्षण होते नहीं दिख रहा है वर्तमान बरसात के मौसम में खरीफ फसल तैयार हो गई है और रबी फसल हेतु पानी रहेगा की नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता, नाले के आगे की ओर मिट्टी का कटाव हो चुका है वह बढ़ते जा रहा है इस तरह के निर्माण से किसानों को पानी का लाभ मिलना संभव नहीं है और आसपास के ग्राम पंचायत जंतर, कोकपुर में भी इतनी लागत से स्टाप डेम निर्माण किया गया है जिसमें जमीन से लेकर ऊपर तक निर्माण घटिया स्तर के सीमेंट से किया गया है स्टाप डेम में अभी से टूट-फूट और दरार आ गई है जो विभागीय अधिकारी, इंजीनियर की मनमाफिक कार्य को दर्शाता है और राज्य शासन की जल संग्रहण/संरक्षण योजना को धता बता रहा है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *