खरीदी केंद्रों में तैयारी अंतिम चरणों में
संवाददाता—सुभाष साहू

गुरुर : ब्लॉक के सभी सेवा सहकारी समितियों में धान खरीदी को लेकर सारी व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है अब किसानों को 14 नवंबर का बेसब्री से इंतजार है खरीदी केंद्रों में पारदर्शिता रखते हुए नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा कई प्रभावी एवं सख्त कदम उठाए गए हैं
धान खरीदी केंद्रों में इस बार इलेक्ट्रॉनिक तराजू से ही धान खरीदी किया जाना है वही किसानों को परेशानी ना हो इसके लिए छाया ,पानी जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की गई है धान खरीदी केंद्रों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है
इस बार किसान अपनी उपज को प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से बेंच सकता है सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारी 4 नवंबर से हड़ताल पर है कंप्यूटर ऑपरेटर के भरोसे ही धान खरीदी किसानों के लिए चिंता का एक कारण भी हो सकता है
गुरुर से सुभाष साहू की रिपोर्ट