लाखों का गबन, शिक्षण समिति के लेखा पाल को जेल

Spread the love

*➡️ कोतवाली पुलिस ने भिलाई में घेराबंदी कर पकड़ा*

*राजनंदगांव ।* गायत्री शिक्षण समिति के सभापति बृज किशोर सुरजन की रिपोर्ट पर समिति के मुख्य लेखापाल उत्तम विश्वास को कोतवाली पुलिस ने भिलाई में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। साढ़े 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में इस आरोपी जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी ब्रिज किशोर सुरजन पिता स्व0 विठ्ठलदास जी सुरजन उम्र 63 साल निवासी चैयरमेन गायत्री शिक्षण समिति राजनांदगांव द्वारा आरोपी उत्तम विश्वास के विरूद्ध 4048806/- रूपये गबन करने के संबंध में लिखित शिकायत प्रस्तुत कर बताया कि गायत्री शिक्षण समिति के तत्कालीन हेड एकाउटेंट उत्तम विश्वास द्वारा संस्था के कर्मचारियो का ईपीएफ राशि को वर्ष 2019 से फर्जी दस्तावेज तैयार कर तथा फर्जी क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर विद्यालय के पंजाब नेशनल बैंक के खाता से 4048806/- रूपये का गबन कर अपने एक्सिस बैंक तथा बैंक आफ बडौदा के एकाउट मे निजी उपयोग हेतु ट्रासफर कर अपने एसबीआई खाता का के्रडिट कार्ड का भुगतान कर करना बताया। कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध 04 जून 2024 को थाना कोतवाली मे अप0क्र0 333/24 धारा 408 ,420,467,468,471भादवि0 कायम कर विवेचना मे लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली से टीम गठित कर आरोपी की लगातार तकनिकी सहायता एवं मुखबीर की सूचना पर पतासाजी कर आज 14 नवम्बर 2024 को भिलाई दुर्ग से घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर थाना लाया गया पूछताछ पर अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल दाखिल किया गया। आरोपी घटना बाद लगातार फरार था जिसे गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक, धनीराम नारंगे, सउनि0 इसराफिल खान, प्र0आर0 मिलन साहू, आरक्षक कुश बघेल एवं थाना स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *