ब्लॉक कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई

डोंगरगांव, : ब्लॉक कांग्रेस भवन में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम के संबोधन में इंदिरा गांधी जी के जीवन और देश के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। “इंदिरा गांधी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। उनके नेतृत्व में देश ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी इंदिरा गांधी जी के अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और देशभक्ति के गुणों का स्मरण करते हुए उनकी जीवन गाथा से प्रेरणा लेने की अपील की
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने भाग लिया जिसमें गणेश साहू, टिकेश साहू, सुयश नाहटा,वीरेन्द्र बोरकर, नरेन्द्र साहू, संध्या साहू, संजय मुटकुरे,वैशाली बोरकर,रोशन यदु प्रदीप रत्नाकर, किशोर बनाफर, मोहनीश साहू, ऐश्वर्य जंघेल, पुष्पेंद्र नेताम, राजाराम पंचारी, आर.आर.साहू, हेमनारायण साहू, मुरली निषाद, जितेन्द्र चुनारकर ,रोशन साहू,लोकेश सिन्हा, दयालदास साहू, भगत राम चंद्रवंशी, शामिल हुए,। समारोह के दौरान “गरीबी हटाओ” और “देश की एकता-अखंडता” जैसे नारों को पुनः याद कर उन्हें जनमानस तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।