Oplus_131072

कुम्हारों को आबंटित भूमि पर हो रहा अतिक्रमण, हितग्राहियों ने सौंप ज्ञापन

Spread the love

कुम्हारों को आबंटित भूमि पर हो रहा अतिक्रमण, हितग्राहियों ने सौंप ज्ञापन

Oplus_131072

डोंगरगांव: नगर में कुम्हारों के लिए ग्लेजी यूनिट हेतु आरक्षित व चिन्हांकित भूमि के सामने किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर गुस्साये लोगों ने अतिक्रमण को हटाने की मांग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी डोंगरगांव को ज्ञापन सौंपा है और शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि ग्राम करियाटोला, प. ह. नं. 24, रानिमं डोंगरगांव नगर पंचायत व तहसील डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव (छ. ग.) में स्थित भूमि खसरा नं. 168/2, रकबा 0.282 है. शासकीय भूमि, उ. ग. शासन (ग्रामोद्योग भूमि) दिनांक 14.08.2023 को न्यायालय तहसीलदार महोदय, डोंगरगांव के निर्देशानुसार पार्षद, इंजीनियर, ठेकेदार, कोटवार, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में उक्त स्थल मौका नाप कर ग्लेजी यूनिट हेतु भूमि चिन्हांकित कर सुरक्षित रखा गया था। उक्त स्थल पर ग्लेजी यूनिट का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। उक्त निर्माणाधीन ग्लेजी यूनिट के सामने एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जबकि हमारे समाज द्वारा उन्हें व्यक्तिगत रूप से अनेकों मर्तबा मना किया गया और बताया गया कि यह ग्लेजी यूनिट में आने जाने का मार्ग है तथा यूनिट का अन्य सामान भी वहां रखा जाना है। लेकिन उत्क्त व्यक्ति मान नहीं रहा है। उक्त व्यक्ति द्वारा किये गये अतिक्रमण को 24 घंटे के अंदर हटाने की कृपा करें। अन्यथा हमारे समाज के लोग मुख्य मार्ग में आकर चक्काजाम व धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *