बुध्दूभरदा मे मकान गिरने से वृध्दा बाल बाल बची अनुसुईया बाई
डोंगरगांव बुद्धूभरदा 80 वर्ष वृद्धा अनुसुईया बाई का कच्चा मकान आज गिर गया उनके घर के दीवार पर रोहित साहू ने दस दिन पूर्व सैप्टिक बना दिया था जिससे आज शाम पांच बजे मकान गिर गया अनुसुईया बाई । बाल बाल बच गई उस वक्त शौचलय के लिए बाहर गई थी सैप्टिक निर्माण बनाते समय अनुसुईया बाई ने गाव के प्रमुखो को बताया लेकिन रोहित साहू ने गाव के गली पर बना रहा करके अपना सैप्टिक निर्माण शुरू कर दिया। प्रधान मंत्री अवास योजना से बनाने एव उचित मुआवभ की माग शासन प्रशासन मे की है।
वही रोहित साहू पर उचित दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।