पथर्री में बाल मेला 30 नवंबर को

डोंगरगांव : शा. प्राथमिक शाला ग्राम पथर्री में 30 नवंबर शनिवार को बालमेला का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि – भोलाराम साहू खुज्जी विधायक अध्यक्षता अंजलि धावड़े सरपंच विशिष्ट अतिथि – प्रशांत चीत्वरकर शि. अधि. वि. खं. छुरिया हरीश कुमार सोनी प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल साल्हे देवारु राम मालेकर जनपद सदस्य तालेश्वर देवांगन शा. प्रा. शा. एवं विकास समिति
कौशल राम वर्मा ग्राम प्रमुख
गुहराम देवांगन वरिष्ठ नागरिक
दिलीप सिंह नेताम पंच सदस्य नागरिक नारायण लाल साहू ग्राम पटेल होंगे आयोजक
शाला प्रबंधक एवं विकास समिति ग्राम पथरी एवं समस्त ग्राम वासी तथा प्रधान पाठक
राजकुमार ठाकुर ने क्षेत्रवासियों एवम पालकों को बाल मेला का लाभ लेने का अनुरोध किया है