भर्रेगांव मे हुआ कृषक परामर्श केन्द्र का उद् घाटन

डोंगरगांव : ग्राम भर्रेगांव के साहू सामुदायिक भवन मे कृषक परामर्श केन्द्र का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और गांव की सरपंच श्रीमती सुलेखा चंद्राकर ने फीता काँटकर किया।
गौरतलब है कि श्री राम कृषि महाविद्यालय ठाकुरटोला के कृषि के चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम (रावे)के तहत कृषक परामर्श केंद्र का उद् घाटन किया। सर्वप्रथम रावे कार्यक्रम समन्वयक दुर्गेश कुमार पटेल ने रावे कार्यक्रम, उद्देश्यों व इसके अंतर्गत होने वालों कार्यो के बारे मे अतिथियों और उपस्थित किसानों को बताया| महाविद्यालय की प्राचार्या व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती श्वेता शुक्ला जी ने उपस्थित ग्रामीण किसानों को कृषि के अनुभव व गुण बच्चों से साझा करने आग्रह किया ताकि बच्चे खेती का प्रायोगिक अनुभव प्राप्त कर सकें और उन्नत कृषि तकनीकी जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को प्रदर्शित करने को कहा। सहायक प्राध्यापक शस्य विज्ञान श्री किशन सिंह ठाकुर ने मटका खाद, नाडेप खाद, केंचुआ खाद व जैविक खेती के बारे मे विस्तृत जानकारी दी | छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से जैव नियंत्रक एजेंट ट्राईकोडर्मा, स्यूडोमोनास,केले के अंतर शस्य क्रियाएँ, अमरुद मे गुटी बांधने, ड्रोन के माध्यम से स्प्रे आदि के बारे मे बताया| आज के इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्रीमती एस विजयन प्राचार्या स्वामी आत्मानंद विद्यालय, सरपंच प्रतिनिधि श्री कुंजबिहारी चंद्राकर, कार्यक्रम प्रभारी पोषेन्द्र सिन्हा, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री एनोश ग्राहम, सुश्री सौम्या शुक्ला, गांव के सफल किसान श्री बसदेव निषाद, चामरा सिन्हा,चंदू निषाद, पुनाराम साहू सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे |