0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

➡️कलेक्टर ने की विभागीय योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रम के लक्ष्य प्रगति की समीक्षा

मोहला, 3 दिसंबर 2024
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला  कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की अपेक्षित प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं का बेहतर  क्रियान्वयन  करते हुए अपेक्षित प्रगति लाएं। कलेक्टर ने बैठक में जल जीवन योजना अंतर्गत के कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के द्वारा मांगे गए कनेक्शन के आधार पर सिंचाई पंप हेतु विद्युत कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री की मंशा अनुसार जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना अंतर्गत बेहतर क्रियान्वयन करते हुए घरेलू उपयोग सहित सिंचाई पंप के लिए कनेक्शन लगाने के लिए प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने जिले में किसी भी प्रकार के अवैध शराब, नशीली दवाइयां के व्यापार, परिवहन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राज्य की सीमा से होकर आने वाले शराब पर कड़ी नजर रखें। सीमा क्षेत्र में सतत रूप से निगरानी रखने के साथ ही अवैध शराब और नशीले दवाइयां के परिवहन पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में अवैध खनिज के परिवहन और उत्खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। खनिज विभाग के अधिकारियों को खनिज के अवैध उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को विभागों में नियुक्त महिला कर्मचारियों के प्रति विशेष सहानुभूति रखते हुए संवेदनशीलता पूर्वक उनके हितों का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अधिकारियों को विशेष पहल करने के निर्देश दिए हैं। अग्नि वीर योजना के अंतर्गत सेवा में जाने वाले इच्छुक युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रमों के योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने नशा पान एवं तंबाकू सेवन को समाज के लिए घातक बताते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम एवं इसके घातक परिणामों को दृष्टिगत रखते हुए इसके दोष प्रभाव को आम जनों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने कहा है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर की परिधि में तंबाकू युक्त पदार्थों के विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए हैं। शासकीय संस्थाओं में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को तंबाकू युक्त एवं धूम्रपान प्रतिषेध करने कहा गया है। सभी शासकीय संस्थाओं में धूम्रपान निषेध से संबंधित पोस्टर का प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जारी गाइडलाइन का पालन करने कहा गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *