मेंढ़ा, सिंगारपुर व खुर्सीपार में सामाजिक भवनों का लोकार्पण –विधायक, जपंअध्यक्ष एवं जपंउपाध्यक्ष ने की शिरकत–

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

मेंढ़ा, सिंगारपुर व खुर्सीपार में सामाजिक भवनों का लोकार्पण

–विधायक, जपंअध्यक्ष एवं जपंउपाध्यक्ष ने की शिरकत–

डोंगरगांव  : विधायक दलेश्वर साहू ने विधानसभा क्षेत्र में विगत कार्यकाल में किये गये घोषणा के उपरांत नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया। विधायक ने मेंढ़ा में साहू सामुदायिक भवन व महिला भवन, ग्राम सिंगारपुर में आदिवासी भवन व ग्राम खुर्सीपार में आदिवासी भवन का लोकार्पण किया। विधायक ने उपरोक्त भवनोँ के निर्माण के लिए 6.50 लाख स्वीकृति दिलाई थी।

उपरोक्त कार्यक्रमों में अध्यक्षता टिकेश साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव ने की। विशिष्ट अतिथि बतौर सुयश नाहटा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं इंदूमति साहू जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य गणमान्यजन शामिल थे। इस मौके पर विधायक दलेश्वर साहू ने लोकार्पण समारोह में कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति व हर समाज का ध्यान में रखते हुए कार्य करते हुए आ रहे हैं। इसीलिए वे तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में माता देवालय दर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गांव के माता शीतला देवाला के दर्शन व उनके मंदिरों को जीर्णोद्धार करना है। वे विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव में आवश्यकतानुसार शीतला माता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भी स्वीकृति करायेंगे। विधायक ने हर समाज को एक जुट होकर सामाजिक समरसता के साथ रहकर कार्य करने आव्हान किया। उक्त समारोह में जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश साहू ने कहा कि प्रत्येक गांव में प्रत्येक समाज का अलग अलग भवन निर्माण हो रहा है। ये निश्चित रूप से समाज के एक जुटता का प्रमाण है। एकजुटता से परिणाम स्वरूप ही सर्व समाज का विकास हो रहा है। प्रत्येक समाज को एक जुट रहकर अपने घर परिवार और समाज को सहेज कर रखने की अपील की।

उक्त कार्यक्रम में चेतन दास साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, बलीराम साहू पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, गणेश साहू, दीपिका साहू जनपद सदस्य, मोहनीश साहू जनपद सदस्य, लोकेश्वरी साहू सरंपच खुर्सीपार, रेखा निषाद सरंपच सिंगारपुर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *