शासन की महतारी वंदन योजना महिलाओं के जीवन में गेम चेंजर साबित हो रही

Spread the love

➡️- महिलाओं में बढ़ी बचत की प्रवृत्ति
➡️- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को महिलाओं ने तहे दिल से दिया धन्यवाद

राजनांदगांव 19 दिसम्बर 2024।
शासन की महतारी वंदन योजना महिलाओं के जीवन में गेम चेंजर साबित हो रही है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाने के साथ ही उनके लिए प्रेरणा, प्रोत्साहन एवं आत्मनिर्भरता की बानगी है। जिले में महतारी वंदन योजना का असर प्रभावी, सकारात्मक एवं सुकुन देने वाली है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह महिलाओं के खाते में 1000 रूपए की राशि प्राप्त हो रही है, जिससे उनमें खुशी और उत्साह है। डोंगरगढ़ निवासी श्रीमती सकुन दोहतरे जनदर्शन में शामिल होने कलेक्टोरेट पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वह गृहिणी है और उन्हें प्रतिमाह महतारी वंदन योजना की राशि प्राप्त हो रही है और वे इस राशि की बचत कर रही हैं। डोंगरगढ़ निवासी श्रीमती सरिता साहू ने बताया कि वह गृहिणी हंै और प्रतिमाह इस योजना के तहत प्राप्त राशि को अपनी बेटी के नाम से पोस्ट ऑफिस में जमा कर रही है। राजनांदगांव की वार्ड नंबर 1 नवागांव की श्रीमती सरिता यादव ने बताया कि वे स्वसहायता समूह से जुड़कर कार्य कर रही हैं और उन्हें इस योजना से आर्थिक मदद मिल रही है। वे इस राशि को भविष्य के लिए बचत कर रही हंै। सभी महिलाओं ने महतारी वंदन योजना एवं सहायता के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *