
NABARD Recruitment 2024: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है. अगर आप इस ब्रांच के साथ इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, तो आपके लिए नाबार्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. नाबार्ड ने इसके लिए असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ए) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो वे नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
नाबार्ड के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 15 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 102 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
नाबार्ड में नौकरी पाने की योग्यता
नाबार्ड भर्ती 2024 के तहत जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए ब्रांच में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
नाबार्ड में फॉर्म भरने की कितनी है आवेदन शुल्क
सामान्य कैटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 800 रुपये
पीएच/एससी/एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 150 रुपये