भाजपा मंडल कौड़ीकसा द्वारा सुशासन दिवस मण्डल स्तर पर मनाया गया

Spread the love

राजनांदगाँव –  भारतीय जनता पार्टी कौड़ीकसा मण्डल द्वारा 25 दिसम्बर को भारतरत्न,प्रखर वक्ता, महान विचारक, महान कवि, आजादशत्रु, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री *श्रधेय स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी* का जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया गया। श्रधेय बाजपेयी जी की जीवनी पर विशेष प्रकाश डाला गया। एवं उनके द्वारा देश हित मे किये गए कार्यो को स्मरण कर श्रद्धाजंली अर्पित किया गया।
उक्त अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री मदन साहू जी, जिला महामन्त्री द्वय श्री दिलीप वर्मा जी, श्रीमती नम्रता सिंह जी, जिला पंचायत सदस्य श्री अरुण यादव जी, जिला मंत्री श्री योगेन्द्र कोडापे जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री शत्रुघन चुरेन्द्र जी, नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष श्री संदीप साहू जी, मण्डल महामन्त्री श्री झनक सोनवानी जी, सैनिक प्र.जिला संयोजक श्री सी.पन्ना जी, मण्डल कोषाध्यक्ष श्री गैंदलाल साहू जी, श्री भरतभूषण राजपूत जी, महामन्त्री चौकी मण्डल, श्री गौरव शर्मा जी मण्डल उपाध्यक्ष चौकी, सोसायटी अध्यक्ष गण श्री भोलाराम कोरटीया जी(कौड़ीकसा), श्री शिवचरण अमरिया जी(आतरगांव), श्री रामजीलाल पैकरा जी(विचारपुर), व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक श्री लक्ष्मण देवांगन जी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मीना वैद्य जी, श्रीमती रागनी सोरी जी(जनपद सदस्य), श्रीमति सविता सोरी जी(भाजपा नेत्री), श्रीमती लक्ष्मी कुल्हारा जी(मण्डल उपाध्यक्ष), श्रीमती रेखा कोरेटी (महिला मोर्चा जिला मंत्री), श्री आर.आर.निषाद जी(वरिष्ठ समाजसेवी) श्री पारथ ठाकुर, श्री गोपाल यदु, कृष्णा यदु, रामचंद सिन्हा, पुरुषोत्तम नेताम, पीताम्बर साहू, मेघनाथ नायक, धर्मेंद्र कंवर, आंनद मंडावी, भुनेश मंडावी, रामधार परसाई, रामसेवक रावटे, पृथ्वी राजपूत, लीलाधर उइके, रामकुमार साहू, बीरबल चौरे, भंवरसिंह मंडावी, दिनेश सोनेसिंगर, दिनेश अमिला, भुनेश्वर भारद्वाज, राधेश्याम कोर्राम, देवेंद्र सिन्हा, कालूराम देवांगन, सुखनंदन साहू, ममता ठाकुर, हुमने दीदी, धनेश कोलियारे, कुलंजन घोरारे, जगन्नाथ घोरारे, लक्ष्मण धलनिया, सतीश राजपूत, उत्तम पटेल,रामसाय, गिरवर, डोमन साहू, दसरू राम कोरटीया एवं समस्त ज्येष्ठ व श्रेष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति में सुशासन दिवस मनाने पश्चात नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष जी को मण्डल का दायित्व व पूर्व मण्डल अध्यक्ष जी को सम्मान भेंट किया गया व सभी ने बधाई भी दिए। साथ ही सोसायटी अध्यक्षों व समस्त नव नियुक्त बूथ अध्यक्षो का भी पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आभार श्री गैंदलाल साहू द्वारा किया गया।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *