कलेक्टर ने जनदर्शन में पहुंचे चार दिव्यांग दम्पत्तियों को दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का दिया चेक

Spread the love

राजनांदगांव 31 दिसम्बर 2024
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने प्रत्येक मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे चार दिव्यांग दम्पत्तियों को दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कुल 3 लाख 50 हजार रूपए का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम आउरदा निवासी श्री बृजकुमार यादव एवं पत्नी श्रीमती अमरबत्ती यादव दोनों दिव्यांग होने पर 1 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। इसी तरह डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मक्काटोला निवासी श्री प्रदीप टंडन एवं पत्नी श्रीमती कांतिबाघे टंडन और ग्राम नागतराई निवासी श्री राजेन्द्र कुमार टंडन एवं पत्नी श्रीमती प्रेमबत्ती टंडन को एक-एक लाख रूपए का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम गुंगेरी नवागांव निवासी श्रीमती किरण कंवर एवं पति श्री खेदूराम कंवर को एक व्यक्ति दिव्यांग होने पर 50 हजार रूपए का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिव्यांग दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि दिव्यांग व्यक्ति (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1995 के प्रावधानों में समान अवसर की व्यवस्था सुनिश्चित करने दिव्यांग व्यक्तियों के लिये विवाह प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई हैं। दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एक व्यक्ति दिव्यांग होने पर 50 हजार रूपए तथा पति-पत्नि दोनों दिव्यांग होने पर 1 लाख रूपए दिये जाने का प्रावधान है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा, उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *