राजनांदगांव 04 मार्च 2025 – माननीय भोलाराम साहू जी विधायक,विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी के अथक प्रयास से बजट वर्ष 2025 -26 में करोड़ों के निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है.जिसमें ग्राम पंचायत मगरधोखरा से झिथराटोला के मध्य नदी पर पुल निर्माण 585 लाख, ग्राम बूढ़ी बंजारी – नवाटोला- कुसुमकसा मार्ग के लिए मार्ग की स्थित नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य 294 लाख, साल्हे से चादो के बीच शिवनाथ नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य 884 लाख, घुमरिया नाला बैराज शीर्ष से सुक्ष्म सिंचाई योजना का कार्य 3.00 करोड़, घुमरिया नाला के अंतर्गत जंतर माईनर में पाइप लाइन कार्य 30 लाख, मासूल जोब नहर लाइनिंग कार्य 2.00 करोड़, घोटिया जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य 1.00 करोड़,कोलियारी जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य 1.00 करोड़, गहिराभेड़ी जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य 1.00 करोड़,लाटमेटा जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य 1.00 करोड़,धरमू टोला जलाशय बांध मरम्मत एवं नहर लाइनिंग कार्य 1.00 करोड़, पेंदलकुही जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य 1.00 करोड़, दाऊटोला एनीकट बैंक प्रोटेक्शन कार्य 1.00 करोड़, करेठी एनीकट बैंक प्रोटेक्शन कार्य 1.00 करोड़, तुमडीलेवा एनीकट बैंक प्रोटेक्शन कार्य 1.00 करोड़,नादिया एनीकट बैंक प्रोटेक्शन कार्य 1.00 करोड़, झुरानाला एनीकट जीर्णोद्धार एवं बैंक प्रोटेक्शन कार्य 1.00 करोड़,कापा जलाशय बांध एवं मरम्मत कार्य 1.00 करोड़,गिदर्री जलाशय नहर लाइनिंग कार्य 1.00 करोड़, मंन्होरा जलाशय नहर लाईर्निंग कार्य 1.00 करोड़, लाममेटा जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य 1.00 करोड़, शिव शक्ति संगम झिथराटोला में एनीकट निर्माण कार्य 1.00 करोड़, बागद्वार – चिरचारी कला एनीकट कम काजवे निर्माण रपटा सहित 1.00 करोड़, भंडारी भरदा जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, चिखलाकसा जलाशय निर्माण 50 लाख,मोगरा बायी तट नहर के 14 लघु शाखा नहर का सीसी रोड जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य 5.00 करोड़, मोगरा बायी तट नहर के हालाडुला के लघु शाखा नहर का सीसी लाइनिंग कार्य 1.00 करोड़, मोगरा परियोजना के अंतर्गत मोंगरा मोहड़ खरखरा जल संवर्धन कार्य 25.00 लाख, चिखली जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लर्निंग कार्य 50 लाख, रेंगाकठेरा जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य 50 लाख,घुमरिया डायवर्सन का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य 50 लाख, सड़क चिरचारी -जोब,भर्रीटोला गेरूघाट -आटरा -बूचाटोला के मार्ग पर दो स्थानो पर पुल निर्माण कार्य 1.00 करोड़, बुचा टोला -सीताकसा-बेलरगोंदी- माथलडबरी मार्ग लंबाई 21 किलोमीटर मार्ग चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य 1243 लाख, गैंदाटोला- छुरिया- खोभा मुख्य जिला मार्ग लंबाई 16 किलोमीटर का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य 1890 लाख,बैरागी भेड़ी से भोलापुर पहुंच मार्ग लंबाई 02 किलोमीटर पुल पुलिया सहित 400 लाख, गर्रा पार से जोशीलमती पहुंच मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर का निर्माण पुल पुलिया सहित 300.23 लाख, चिरचारी खुर्द से खुर्सीटिकुल पहुंच मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर का निर्माण पुल पुलिया सहित 218.90 लाख, उमरवाही से धोबनी तक लंबाई 4.20 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य 450 लाख,पेण्ड्रीडीह से खोभा तक मार्ग 3.30 किलोमीटर का निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 660 लाख, महाराजपुर से रामपुर तक मार्ग निर्माण लंबाई 1.50 किलोमीटर पुल पुलिया सहित 300 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
बजट में विभिन्न कार्यों के स्वीकृत होने पर माननीय विधायक भोलाराम साहू जी को क्षेत्रवासियों ने बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है और उनके क्षेत्र में विकास कार्यों की स्वीकृति होने से क्षेत्रवासियो में हर्ष व्याप्त है
