एनएसएस विशेष शिविर का हुआ समापन

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

– स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुत
– ग्रामीणों को पौधरोपण के महत्व, जल और जैव विविधता के संरक्षण के लिए किया गया जागरूक


राजनांदगांव 05 मार्च 2025।
पंडित किशोरी लाल शुक्ला उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र पेण्ड्री राजनांदगांव द्वारा ग्राम बरगा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन पौधरोपण सह विशेष संवाद के साथ संपन्न किया गया। समापन समारोह में महाविद्यालय के  अधिष्ठाता डॉ. उमेश देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की शिक्षिका पूजा सिन्हा ने की। इस अवसर पर सरपंच श्री विनोद कुमार कंवर, श्री जागेश्वर और प्रधानपाठक प्रदुमन कुमार साहू उपस्थित थे।
अधिष्ठाता डॉ. उमेश देशमुख ने कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल सेवा और नेतृत्व कौशल विकसित करने में सहायक होते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मेधा शाहा ने स्वयंसेवकों से अपेक्षा जताई कि शिविर में सीखे गए अनुशासन का लाभ परिवार, समाज और राष्ट्र को मिले। शिविर में 101 स्वयंसेवियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश को प्रसारित कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गए। ग्रामीणों को पौधरोपण के महत्व, जल संरक्षण और जैव विविधता के संरक्षण पर जागरूक किया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किये और गांव के विकास में युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया। ग्राम बरगा के सरपंच श्री विनोद कुमार कंवर, सभापति श्री जागेश्वर, प्रधानपाठक श्री प्रदुमन कुमार साहू ने विशेष शिविर के आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवकों के प्रयास की सराहना की। स्वयंसेविका कलश वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *