Oplus_131072

डॉ. मनोज मोहन शास्त्री फाउंडेशन के तत्वावधान में बड़े धूमधाम से होली मनाई

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

डॉ. मनोज मोहन शास्त्री फाउंडेशन के तत्वावधान में बड़े धूमधाम से होली मनाई

Oplus_131072

राजनांदगांव,
भारत के ही नही पूरे विश्व के विख्यात डॉ मनोज मोहन शास्त्री ने कहा होली रंगों का त्यौहार है और इस समय हमे टीम इंडिया द्वारा न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन्स ट्राफी जीतने के उल्लास भरे अवसर पर महिला शक्ति के द्वारा वृंदावन में आयोजित उत्सव में राधा रानी की सखी रूप ब्रज की नारियों ने होली के रसिया गाकर नृत्य प्रस्तुति के बाद परस्पर गुलाल लगाकर विजयोत्सव और रंगोत्सव होली का आनंद लिया।मीरा शास्त्री एवं सुदेवी शर्मा ने कहा यह भी सुयोग ही है कि कुंभ की सफल उपलब्धि के बाद टीम इंडिया की विश्व विजेता के रूप उपलब्धि ने होली के रंगोत्सव को और भी रंगपूर्ण बना दिया है।फाउंडेशन के संस्थापकाध्यक्ष डॉ. मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया ने ट्राफी जीतकर भारत की 140 करोड़ जनता को होली का उपहार दिया है।इस अवसर पर श्रीमती मीना व्यास, डॉ. अंजू सूद, मीनाक्षी गौड़, हेमा शर्मा, सीमा शर्मा, सुमन शर्मा, सुनीता पाठक, लक्ष्मी शर्मा, गोपी शर्मा, कमल गोस्वामी, सविता शर्मा, प्रेमलता पाराशर, संगीता व कमलेश स्वामी, डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, हरिवल्लभ शर्मा (छोटे ठाकुर), अशोक व्यास, पीयूष शर्मा, पद्मनाभ शास्त्री, अभिषेक व्यास, श्रीकांत त्रिपाठी, विनय पाठक, नरेन्द्र पाठक आदि की सराहनीय उपस्थिति रही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *