
Rajendra Nagar Hadasa: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल में हुए दर्दनाक हादसे के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली दमकल विभाग से बाहर आए दस्तावेजों से पुष्टि हुई है कि राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी पूरी तरह से अवैध थी. इस लाइब्रेरी को अवैध तरीके से बनाया गया था.
पहला सर्टिफिकेट उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तरफ से जारी किया गया कंप्लीशन कम ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट है. 09 अगस्त 2021 को जारी किए गए इस सर्टिफिकेट में साफ तार पर बताया गया है कि बेसमेंट में दो सीढ़ियां, दो लिफ्ट, दो लिफ्ट लॉबी, एक टॉयलेट है. इस बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग, हाउस होल्ड स्टोरेज और कार लिफ्ट के लिए किया जाएगा. लेकिन वास्तविकता इस सर्टिफिकेट से अलग है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के कोचिंग में 3 छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन? लापरवाही वाली बाढ़ पर News18 पूछ रहा 6 अहम सवाल
फायर सर्टिफिकेट में भी उल्लंघन की बात
दूसरा सर्टिफिकेट दिल्ली दमकल विभाग की तरफ से जारी किया गया है. बीती 09 जुलाई 2024 को जारी किए गए फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट में बेसमेंट का इस्तेमाल स्टोरेज के लिए बताया गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली दमकल विभाग द्वारा जारी दोनों सर्टिफिकेट से यह स्पष्ट है कि राव आईएएस स्टडी सर्किल ने न केवल नियमों का उल्लघंन किया था, बल्कि बेसमेंट में गैर कानूनी तरीके से लाइब्रेरी भी चला रहा था