आवास गृह प्रवेश उत्सव जनपद पंचायत गुरुर के द्वारा ग्राम पंचायत फागुंदाह में संपन्न हुआ
गुरुर बालोद
देवधर साहू बालोद
Oplus_131072
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 30 मार्च 2025 शनिवार को ग्राम पंचायत फागुंदाह में आयोजित किया गया जनपद पंचायत गुरुर के द्वारा आज 1250 हितग्राहियों को आवास की चाबी देकर गृह प्रवेश कराया गया
इस तारतम्य में ग्राम फागुंदाह मैं जनपद पंचायत के द्वारा विशेष आयोजन रखा गया सन 2024 25 में 8128 हितग्राहियों की स्वीकृति हुई थी जिसमें 8006 हितग्राही को इस योजना का लाभ मिला है वही गुरुर ब्लॉक में 1250 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया फागुंदाह में कुल 10 लोगों को इस योजना के तहत लाभ मिला है जिसमें मनहरण लाल साहू, विश्वनाथ साहू, रोशनसाहू, सीताराम साहू, नरेंद्र साहू, तामेश्वर विश्वकर्मा, किशन लाल साहू, मान बाई साहू, लतेलू राम निर्मलकर, पीलू राम उईके शामिल है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत फागुंदाह मोतीम मरकाम रही कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत सदस्य संध्या अजेंद्र साहू के द्वारा किया गया उपसरपंच माधव साहू एवं ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे
कार्यक्रम को सफल बनाने में एडिशनल C O नरेंद्र कुमार बागड़े, रेशम लाल सिरमौर तकनीकी सहायक PMAYG चंद्रशेखर सिंन्हा एवं रोजगार सहायक अनिल हिरवानी का विशेष योगदान रहा
वही तुलाराम साहू जी के द्वारा मंच संचालन को गति दी गई
बालोद से देवधर साहू