राजनंदगांव, 10अप्रैल 2025 –
जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र रामटेके ने खरसिया- परमालकसा नई रेल लाइन के लिए मोदी सरकार की बड़ी वित्तीय घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के विकास के नए युग की शुरुआत होगी। इससे क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदल जाएगी।।
श्री रामटेके ने आगे कहा कि 8741 करोड़ लागत की इस परियोजना के लागू होने से बलोदा बाजार एवं ऐसे कई क्षेत्रों को रेलवे की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। वहीं इस परियोजना के साथ ही इन क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। खरसिया – नया रायपुर – परमालकसा के बीच रूट की लंबाई 278 किमी है और रेलवे ट्रैक 615 किमी में बिछेगा। इस रूट के बीच 21 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे। साथ ही 48 ब्रिज, 349 छोटे ब्रिज, 14 आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज), 184 (रेलवे अंडर ब्रिज) और पांच रेल फ्लाईओवर भी बनेंगे। खरसिया-नया रायपुर – परमालकसा लाइन से सड़क परिवहन की तुलना में रसद लागत में 2,520 करोड़ रुपये की कमी आने की उम्मीद है। साथ ही हर साल 22 करोड़ डीजल की भी बचत होगी। छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विकास और यात्रियों को किफायती एवं सुगम परिवहन की दिशा में इस परियोजना को एक बड़ा कदम हैं। इससे छत्तीसगढ़ औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी और इससे पर्यावरणीय स्थिरता और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को भी एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं राज्य मंत्री तोखन साहू एवं सांसद संतोष पांडे को धन्यवाद देते हुए कहा कि कहा कि इस परियोजना से राजनांदगांव का भी तेजी से विकास होगा और इससे एक नए युग की शुरुआत होगी।