संकुल स्तरीय मेगा पलक बैठक में पलकों ने रखे अपने विचार, जानकारों ने नयी शिक्षा के संबंध में बताया

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

संकुल स्तरीय मेगा पलक बैठक में पलकों ने रखे अपने विचार, जानकारों ने नयी शिक्षा के संबंध में बताया

डोंगरगांव: राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार व संजय अग्रवाल कलेक्टर राजनांदगांव, सुश्री सुरुचि सिंह जिला पंचायत सी.ई.ओ, अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी, सतीश ब्यौहारे जिला मिशन समन्वयक के मार्ग दर्शन में संकुल केन्द्र कोकपुर में 6 अगस्त को संकुल स्तरीय पालक – शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया । संकुल केन्द्र कोकपुर के अंतर्गत आने वाले तीन पंचायत के चार गाँव के आठ स्कूल के सभी एस.एम.सी सदस्यों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती देवी के तैल चित्र पर दिप प्रज्जवलन कर किया गया । मुख्य अथिति के रूप में ठाकुरराम साहू सरपंच कोकपुर, मीना साहू सरपंच चिचदो, विद्या चंद्राकर कार्यक्रम मनरेगा अधिकार जनपद पंचायत डोंगरगांव, बीईओ आर.एल. पात्रे, एबीईओ सुश्री रश्मि ठाकुर, क्षितिज सोरी, जयंत साहू, बीआरसी अरविंद रत्नाकर, संकुल प्राचार्य काजल राम सोरी उपस्थित थे । कार्यक्रम के शुभारंभ में कोनिका सोनी, ममता बोरकर व मालतेश्वरी कुल्हारे शिक्षक द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अथिति के रूप में उपस्तिथि सभी का फूलमाला व गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। कोकपुर संकुल समन्वयक राहुल जैन ने पालक शिक्षा मेगा बैठक के उद्देश्यों को बताया गया। वहीं एस.आर.जी. कोनिका सोनी ने नई शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत के समस्त बिंदुओं को पलकों के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत किया। साथ ही खिलौना कार्नर, पुस्तकालय, अंगना में शिक्षा कार्यक्रम, शाला प्रबंधन समिति और पालक जागरूकता से बच्चों में भाषाओं व गणितीय कौशल का विकास करना है। इसके साथ बच्चों डिजिटल माध्यम से जोड़ने तथा जानकारी हेतु सभी पालकों के मोबाइल में ई-जादुई पिटारा और दीक्षा एप्प इंस्टाल कराया गया। वहीं सभी विषयों पर मुख्य रूप से संकुल प्राचार्य के.आर.सोरी, व्याख्याता शैलेन्द्र यदु ने आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित जागरूक पलकों ने भी शिक्षा नीति में सुधार हेतु अपने विचार रखे। कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्य व सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शैलेन्द्र यदु द्वारा किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *