Oplus_131072

जनपद पंचायत डोंगरगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत “किरगी बा” में जल कलश यात्रा निकाली गई

0 minutes, 4 seconds Read
Spread the love

जनपद पंचायत डोंगरगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत “किरगी बा” में जल कलश यात्रा निकाली गई

Oplus_131072
Oplus_131072

डोंगरगाँव : पद्मश्री फुलबाशन यादव जी के नेतृत्व में ग्राम किरगी (ब) मे नीर और नारी जल यात्रा का नारा लिए समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से जल कलस यात्रा निकाला गया जिसमें जल संरक्षण की बात को लेकर समस्त ग्रामवासियों को जागरूक किया गया एवं उनको उससे होने वाले फायदे को बताया गया। चूंकि पूरे प्रदेश में अभी जल संकट छाया हुआ है जिसमें मुख्य रूप से राजनांदगांव जिला जो कि सेमी क्रिटिकल जोन घोषित हो गया है तो ऐसी स्थिति मे हम सब जिले वासियों की जिम्मेदारी बनती है कि जिले मे जल संरक्षण की बात को गंभीरता से लेते हुए वो सारे कदम जिससे जल संरक्षण हो सकता है वो कदम उठाने चाहिए। इस पृथ्वी में एक मात्र मनुष्य जीवन ही है जो संजोने और संवारने की बात कर सकते है तो हमको मिले जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए हमे उन सभी जीव जंतुओं के बारे में भी सोचना चाहिए जिनको इस जल संकट से परेशानी हो सकती है। पूरे यात्रा के दौरान क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष मनीष कुमार साहू जी क्षेत्र के जनपद सदस्य उमेश साहू जी एवं किरगी (ब) की सरपंच श्रीमति इंद्रानी साहू एवं समस्त पंचगण व ग्राम वासियों उपस्थित थे।
मंच पर संबोधन करते हुए कहां की जनपद उपाध्यक्ष मनीष कुमार साहू ने क्षेत्र के लोगो से अपील की जल को जितना संजो कर रख सके संजो कर रखना चाहिए व्यर्थ बहाना नही चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *