जया तिमेश साहू बनी कृषि विभाग की सभापति


डोंगर गाँव: जनपद पंचायत मे बीते दिनों हुए सभापति चुनाव मे श्रीमती जया तिमेश साहू कृषि स्थायी समिति की सभापति निर्वाचित हुई। ज्ञात हो की जया तिमेश साहू क्षेत्र क्र. 3 से शानदार जीत दर्ज कर जनपद सदस्य निर्वाचित हुई है ,भाजपा संगठन ने नवनिर्वाचित सदस्य पर भरोसा जताते हुए क़ृषि विभाग मे महत्वपूर्ण दायित्व सौपा है, निर्वाचन उपरांत श्रीमती जया तिमेश साहू ने भाजपा संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही जनपद पंचायत मे सभी समिति के सभापति के निर्वाचन मे भाजपा को स्पष्ट व भारी बहुमत प्राप्त हुआ। निर्णायक सफलता मे प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत, पूर्व जि.प. अध्यक्ष श्री दिनेश गांधी, जिला महामंत्री सौरभ कोठरी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन से पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता,जनपद अध्यक्ष रंजीता कपिल पडौती, जनपद उपाध्यक्ष मनीष साहू,मंडल अध्यक्ष दीना पटेल,राजा जैन, तिमेश साहू, प्रवेश ठाकुर की भूमिका उल्लेखनीय रही।
श्रीमती साहू के सभापति बनने से क्षेत्र मे हर्ष का माहौल है, नवनिर्वाचित सभापति ने कहा की भारत कृषि प्रधान देश है और क्षेत्र मे निवासरत अधिकांश जनसंख्या कृषि पर निर्भर है,किसानों के उन्नत कृषि, उत्थान और आर्थिक उन्नति के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का क्षेत्र के किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का प्रयास रहेगा।