सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम टप्पा एवं तिलईरवार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों के निर्माणाधीन आवासों का किया निरीक्षण

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

– हितग्राहियों को आवास निर्माण के संबंध में दिया आवश्यक मार्गदर्शन

राजनांदगांव 15 अप्रैल 2025।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम टप्पा एवं तिलईरवार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ ने हितग्राहियों को आवास निर्माण, मजदूरी भुगतान, राजमिस्त्री प्रशिक्षण, सेंटरिंग प्लेट्स, निर्माण सामग्री की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक मार्गदर्शन दिया तथा आवास निर्माण में प्रगति लाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिकारियों को शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास सर्वेक्षण कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत 30 अप्रैल 2025 तक विशेष पखवाड़ा का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वेक्षण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने तथा पात्र परिवारों को चिन्हांकन कर सर्वे में शामिल करने कहा। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव, जिला समन्वयक, आवास समन्वयक एवं विकासखंड समन्वयक तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं बिहान कैडर उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *