Oplus_131072

डोंगरगांव भक्तिमय माहौल में डूबा, हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य प्रभात फेरी

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

डोंगरगांव भक्तिमय माहौल में डूबा, हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य प्रभात फेरी

Oplus_131072

डोंगरगांव : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। नगर के किल्ला पारा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर फुहारा चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इस भक्तिमय प्रभात फेरी में नगरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और जय श्रीराम एवं जय बजरंगबली के जयघोष से नगर का वातावरण भक्तिमय बना दिया।
प्रभात फेरी के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय व फल वितरण की व्यवस्था की गई थी, जिससे भक्ति के साथ सेवा का भाव भी झलकता रहा। नगरवासियों ने पूरे उत्साह से सहभागिता निभाई और एकजुटता का परिचय दिया।

इसी श्रृंखला में, सोनकर समाज द्वारा भी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मटिया स्थित जितेंद्रीय महादेव मंदिर होते हुए सोनकर सामाजिक भवन पहुंची। वहां पवनपुत्र हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।

भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। समाजसेवक विष्णु प्रसाद सोनी एवं उनकी धर्मपत्नी दुलारी बाई सोनी ने शोभायात्रा में सम्मिलित सभी भक्तों को शीतल पेय एवं फल वितरण कर सेवा भाव का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी से एकता, भाईचारा और सहयोग की भावना से धार्मिक कार्यों में सहभागी बनने का आह्वान किया।
हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर डोंगरगांव नगर पूरी तरह से भक्ति रस में डूबा रहा और हर ओर हनुमत भक्तों की श्रद्धा और समर्पण की झलक दिखाई दी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *